नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
Irregularities in Construction Work : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अण्डरब्रिज के आसपास बनी दुकानों व मकानों की नींव में शुक्रवार को हुई बारिश का पानी भर गया। इससे दीवारों में सीलन आ गई। रैम्प धंस गए। दुकानदारों व मकान मालिकों ने नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश जताया। सैनी मिष्ठान भण्डार के मालिक रामस्वरूप सैनी ने बताया कि नाला के पानी की उचित तरीके से निकासी न होने के कारण उनकी दुकान के अण्डरग्राउंड में बरसाती पानी भर गया। दीवारों में सीलन आ गई है। Hanumangarh News
नाला भी टेढ़ा बना हुआ है। नाला का लेवल दुकानों की तरफ से नीचा कर दिया गया है जबकि दूसरी तरफ निर्माणाधीन अण्डरब्रिज की तरफ से ऊंचा कर दिया गया है। अण्डरग्राउंड में पानी घुसने से दीवारें धंसने व दुकान गिरने का खतरा बना हुआ है। उसे ही नहीं करीब एक दर्जन दुकानदारों को इससे नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि नाला का व्यवस्थित ढंग से पुनर्निर्माण करवाया जाए ताकि इस समस्या से निजात मिले। साथ ही कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ और भविष्य में किसी प्रकार का नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेवारी अण्डरब्रिज का निर्माण करवाने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी।
दुकानदारों व मकान मालिकों में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश
हरविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश का पानी उसकी दुकान व मकान की नींव में घुस गया। इससे मकान व दुकान के आगे बना हुआ रैम्प धंस गया। उन्होंने कहा कि नाला का सही तरीके से निर्माण न होने के कारण नाला पानी से भरा रहता है। मकान को भी नुकसान का खतरा बना हुआ है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। जेल के सामने शुभम बिल्डिंग मैटीरियल के नाम से दुकान करने वाले महेश बंसल ने बताया कि नाला का सही तरीके से निर्माण न होने के कारण उसकी दुकान के आगे से अण्डरग्राउंड में भी पानी भर गया। Hanumangarh News
इससे दीवारों पर सीलन आ गई है। इस बारे में अण्डरब्रिज का निर्माण करवाने वाले ठेकेदार से बात कर दुकानों की तरफ नाला में दीवार निकालने को कहा तो पहले तो उन्होंने दीवार निकलवाने की बात कही लेकिन अब मना कर दिया और यहां से निर्माण सामग्री उठाकर ले गए। जमीन धंसने से उनकी दुकान के पास लगा विद्युत पोल भी दुकान की तरफ झुक गया। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि नाला में दुकानों की तरफ दीवार का निर्माण करवाया जाए ताकि बरसात आदि का पानी नींव में न घुसे। Hanumangarh News
Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!