जाखल (तरसेम सिंह) । जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सरकार की और से समय समय पर जल संरक्षण और रखरखाव को लेकर देश भर में लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है। यह बात खंड जाखल के गांव चांदपुरा में जल बचाओ अभियान के तहत गांव चांदपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में शॉपिंग कैरियर एजुकेशन सोसायटी, पंचकूला की और से नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति से पूर्व ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर रजनी बकोलिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। वहीं दिल्ली से आई टीम में आदित्य, गुंजन, प्रियंका और सूरज ने नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं को जल बचाओ अभियान के तहत समझाया गया।
बीरसी रजनी ने कहां कि सही मायने में यह दिन जल के महत्व को जानने, समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने तथा पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है। दरअसल दुनियाभर में इस समय करीब दो अरब लोग ऐसे हैं, जिन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा और साफ पेयजल उपलब्ध न होने के कारण लाखों लोग बीमार होकर असमय काल का ग्रास बन जाते हैं। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज जगदेव कुमार ने कहां घर-घर तक जल पहुंचाने का वास्तविक लाभ तभी होगा, जब नलों से जलापूर्ति भी सुचारू रूप से हो और यह केवल तभी संभव होगा, जब जलस्रोतों की बेहतर निगरानी व्यवस्था होने के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए कारगर प्रयास नहीं किए जाएंगे। इस मौके पर जल रक्षा कर्मी परमजीत कौर, लाला सिंह, नछत्तर सिंह ट्यूबवेल ऑपरेटर, स्कूल स्टाफ मनीष कुमार, बलविंद्र सिंह, जगतार सिंह, जगदीश शर्मा, जसवीर सिंह, करमवीर, मनोज, अमरीक सैनी सहित समस्त स्कूल स्टाफ व सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल हुए।