तापमान बढ़ने की वजह से राज्य के कई हिस्सों में जल संकट खड़ा हो गया
रामेश्वरम, sach kahoon। देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ज्यादातर राज्यों में पारा 45 डिग्री को पार कर गया है, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तमिलनाडु के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। तापमान बढ़ने की वजह से राज्य के कई हिस्सों में पानी का संकट खड़ा हो गया है।
गर्मी के कारण राज्य के ज्यादातर इलाकों में पीने के पानी का आभाव हो गया है। लोगों का कहना है कि इससे पहले हमने कभी भी एसी स्थिती का सामना नहीं किया है। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि बोरवेल से पानी नहीं आ रहा है। कुएं का पानी भी औसत से बहुत नीचे चला गया है।
वहीं, चेन्नई में लोगों ने शहर में पानी के संकट की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि पहले पानी की आपूर्ति नियमित थी, लेकिन अब ये बहुत कम हो गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।