1000 rupee note: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जहां नोटबंदी के समय में बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के 47 लाख रुपये मूल्य के नोट जब्त किए गए। मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति मुरैना निवासी सुल्तान करोसिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसे यह नोट नोटबंदी के दौरान कचरे के ढेर में पड़े हुए मिले थे। तभी से वह इनको संभालकर रखे हुए था। MP News
RBI News: 2000 के नोट पर फिर आया आरबीआई का नया अपडेट
पुलिस को दी जानकारी में आरोपी ने बताया कि पुराने नोटों की करेंसी को वह नई करेंसी में बदलवाने जंगल में किसी तांत्रिक के पास जा रहा था, जिसने फोन कॉल करके यह दावा किया था कि उसके पास एक जिन्न है जिससे वह मनचाहे काम करवा लेता है।
इसलिए तुम्हारे पुराने नोटों को भी नई करेंसी में परिवर्तित करा देगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह मुरैना रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके पुराने नोट पाए गए। एसपी ने कहा कि वह व्यक्ति बंद नोटों के बारे में कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दे पाया जिसको देखते हुए पुलिस ने उसे जांच के तहत आयकर विभाग को सौप दिया गया है।