रोडवेज से सेवानिवृत चालक-परिचालकों ने एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज से सेवानिवृत चालक-परिचालकों ने ओवरटाइम, वीकली रेस्ट, जीएच आदि के बकाया का भुगतान करने संबंधी हुई सहमति की क्रियान्विति करवाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति हनुमानगढ़ के बैनर तले सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के प्रबंध निदेशक के नाम मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष पृथ्वीसिंह ने बताया कि निगम के अनेक चालक-परिचालक, दस-पन्द्रह वर्षों से रिटायर होते आ रहे हैं। Rajasthan Roadways
इनको रिटायरमेंट के साथ ही आवरटाइम, वीकली रेस्ट तथा जीएच का भुगतान हो जाना चाहिए था। परंतु नहीं हुआ। अभी भी भुगतान किए जाने के स्थान पर, मात्र भुगतान का हिसाब तैयार किए जाने की बात की जा रही है। जबकि अनेक सेवानिवृत कर्मचारी उम्र अनुसार काल कलवित भी होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 5 सितम्बर की प्रस्तावित रोडवेज बसों की हड़ताल वापस लिए जाने पर रोडवेज मैनेजमेंट से बिंदु संख्या 5 में सेवानिवृत चालक-परिचालकों के ओवरटाइम, वीकली रेस्ट, जीएच आदि के बकाया भुगतान का हिसाब तैयार कराने पर सहमति हुई थी लेकिन अभी तक उसका हिसाब तैयार नहीं किया गया। Rajasthan Roadways
उन्होंने बताया कि सहमति पत्र में कुल 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड आवंटित किया गया है जो सभी प्रकार के त्वरित भुगतान के लिए पर्याप्त है। उन्होंने सहमति अनुसार किए जाने वाले भुगतान के प्रथम फेज में ही सेवानिवृत चालक-परिचालक तथा अन्य कर्मचारियों के ग्रेच्युटी ओवरटाइम, वीकली रेस्ट, जीएच तथा बकाया ब्याज का भुगतान नकद करवाने की मांग की। सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान शीघ्र नहीं करवाए जाने पर 4 अक्टूबर को आगार स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व सचिव दुलीचन्द सहित कई सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद थे। Rajasthan Roadways
यह भी पढ़ें:– Indian Railways : भारी बारिश ने रोके ट्रेनों के पहिये, ट्रेनें रद्द