चोरी का खुलासा न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

Kairana News
Kairana News: बैनामा लेखकों को हिरासत में लिए जाने पर जताया आक्रोश

राष्ट्रीय सैनी सभा (रजि.) उत्तर-प्रदेश के पदाधिकारियों ने एसपी शामली को दिया पत्र, 25 दिन पूर्व गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता के घर हुई चोरी के खुलासे की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: राष्ट्रीय सैनी सभा के पदाधिकारियों ने एसपी शामली को पत्र देकर गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता के घर पर हुई चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। उन्होंने तीन दिन के अंदर चोरी की घटना का राजफाश न होने पर तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। Kairana News

बुधवार को राष्ट्रीय सैनी सभा(रजि.) उत्तर-प्रदेश के पदाधिकारियों ने एसपी शामली रामसेवक गौतम को एक पत्र दिया है। बताया कि विगत 9-10 अगस्त की रात्रि गांव झाड़खेड़ी निवासी एडवोकेट अवधेश सैनी के आवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक लाइसेंसी बंदूक, लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपये की नकदी चोरी हुई थी। पत्र में बताया कि लाइसेंसी बंदूक का गलत हाथों में जाना जन साधारण के लिए खतरनाक हो सकता है। Kairana News

चोरी की घटना को 25 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस घटना का खुलासा करने में असफल रही है। चोरी की घटना का खुलासा न होने से समाज के लोगो में अत्यधिक रोष व्याप्त है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस अपना शत-प्रतिशत नही दे पा रही है। रोजाना एक दिन गुजर जाता है। इंतज़ार की अति हो गई है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि तीन दिन के अंदर पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करें, अन्यथा सैनी तथा अन्य समाज के लोग कैराना पुलिस के विरुद्ध तहसील प्रांगण में अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठें जाएंगे। पत्र पर प्रवीण सैनी, नरेश सैनी, पहलसिंह सैनी, सुभाष चंद, प्रमोद कुमार आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ‘दबंगों ने उजाड़ दिया गरीब महिला का आशियाना’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here