शामली जिले में बंद किया जाए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य

Kairana News
Kairana News: शामली जिले में बंद किया जाए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य

आजाद समाज पार्टी कांशीराम की मुस्लिम भाईचारा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा | Kairana News

  • 15 दिनों के भीतर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Smart Meter: आजाद समाज पार्टी कांशीराम की मुस्लिम भाईचारा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपकर उपभोक्ताओं के घरों पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का कार्य बंद कराए जाने की मांग की है। उन्होंने ऐसा न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। Kairana News

बुधवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम की मुस्लिम भाईचारा कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के शामली जिलाध्यक्ष सलीम गुर्जर के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि जनपद शामली में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि उक्त स्मार्ट मीटर में अनेकों खामियां है। जहां पर भी ये स्मार्ट मीटर लगे है, वहां उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य बंद किये जाने की मांग

उक्त स्मार्ट मीटर रिचार्ज किये गए पैसे को बहुत जल्दी खत्म कर देते है, जिसके चलते आमजन को आर्थिक व सामाजिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। पत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर नए कनेक्शन लगाए जाने के नाम पर चार हजार रुपये तक की अवैध वसूली किये जाने के भी आरोप लगाए गए है। ज्ञापन-पत्र में शामली जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य बंद किये जाने की मांग की गई है। साथ ही, 15 दिनों के भीतर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई है। पत्र पर राजकुमार, सुकर्मपाल, जुनैद, दिलशाद, मनोज, सावेज, कासिम, बिल्ला, अजय, सूफियान, सरवेज आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here