बकाया कमीशन का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Hanumangarh News
बकाया कमीशन का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

राशन विक्रेताओं ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30 हजार रुपए मासिक मानदेय व बकाया कमीशन का भुगतान करवाने की मांग के संबंध में राशन विक्रेताओं ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। राशन विक्रेता समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भिड़ासरा ने बताया कि राशन विक्रेताओं की ओर से मुख्यमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, परन्तु न तो सरकार और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों की ओर से उनकी मांगों पर कोई संज्ञान लिया गया है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि राशन विक्रेता की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। विद्यालयों में प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं। अपने बच्चों की फीस, किताबें, ड्रेस आदि तक विक्रेता उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। ऐसी स्थिति में उसके बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे है। गत 5-6 माह से राशन विक्रेता का केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला कमीशन भी प्राप्त नहीं हुआ है, इस कारण राशन विक्रेता का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है। परिवार का पालन-पोषण करने में भी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि राशन विक्रेता का प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय निश्चित किया जाए। गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाए क्योंकि गेहूं आता है उसमें एफसीआई से काफी कम तौल बैठती है। आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण करवाए गए गेहूं का कमीशन व ईकेवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए। क्योंकि ई-मित्र संचालक आधार कार्ड अपडेट करने पर डेढ़ सौ रुपए शुल्क वसूल करते हैं वहीं राशन विक्रेता को ईकेवाईसी सीडिंग के लिए सरकार की ओर से कुछ भी भुगतान नहीं किया जा रहा, यह मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है।

राशन विक्रेताओं ने ज्ञापन के जरिए मांग की कि राज्य सरकार से बकाया कमीशन का 31 जुलाई तक भुगतान करवाने की व्यवस्था की जाए। अन्यथा विवश होकर राशन विक्रेता एक अगस्त से वितरण व्यवस्था बंद कर देंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इन्द्र निनानिया, देवेन्द्र पाल, सुभाष, पवन शर्मा, रामेश्वर लाल, राकेश, दलीपसिंह, इन्द्रसेन, राजकुमार, रोहताश, दिनेश, हंसराज, रघुवीर सोनी, रतीराम, सुशील कुमार, श्योपत आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Indian Citizenship : खुशखबरी! राज्य सरकार की पाक विस्थापितों को नागरिकता सम्बन्धी ये बड़ी अपडेट