अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। निकटवर्ती गांव हिम्मतपुरा (Himmatpura) की सुखविंदर कौर ने पिछले दिनों स्टेट ओपन संगरुर में चल रही खेलों में इतिहास रच दिया। उन्होंने लड़कियों की 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह 800 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली सीतो क्षेत्र की पहली खिलाड़ी बन गईं। बता दें कि सुखविंदर कौर ने पहले भी काफी मेडल हासिल किए हैं। Abohar News
गोल्ड मेडल जीतने पर उन्होंने अपने गांव हिम्मतपुरा और जिला फाजिल्का का नाम रोशन किया। आज उनके गांव पधारने पर पूरे गांव तथा बालाजी मेडिकल स्टोर की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बालाजी मेडिकल स्टोर के संचालक राकेश कुमार, विकास कुमार, रिच केयर कंपनी के संचालक परविंदर पाल सिंह (राजा), सरकारी प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज जगदीश कुमार, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार, अनु बिश्नोई, रामकुमार, जितेंद्र कुमार, अजय पाल, लाभ सिंह, राजू, नाजर सिंह, बूटा सिंह और पूरा परिवार तथा ग्रामीण मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– जबरन शराब पिलाकर 2 मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी