ईंट भट्ठे पर 300 जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े | Yamunanagar News
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Welfare Work: क्षेत्र में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। दिन रात का पारा इकाई के अंक में आ चुका है। कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक प्रभावित गरीब व जरूरतमंद है जो झुग्गी झोपड़ियों में रह कर जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गठित ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ के सेवादार व डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मददगार साबित हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को ब्लाक रादौर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्यों ने ईंट भटठों पर गर्म कपड़े वितरित कर जरूरतमंदों की मदद की। Yamunanagar News
इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार भाई जयराम इन्सां, जिले सिंह इन्सां, जसपाल इन्सां, ब्लाक प्रेमी सेवक धमेन्द्र इन्सां, चलती इन्सां, गुलशन इन्सां, शिवकुमार इन्सां, धर्मपाल इन्सां, रजत इन्सां, रोशन लाल इन्सां, जयपाल इन्सां, भूषण लाल, बुद्धोवंती इन्सां, काजल इन्सां, सुनीता इन्सां, शकुतंला इन्सां, रानी इन्सां, संगीता इन्सांं इत्यादि मौजूद रहे। Yamunanagar News
सेवादारों ने बताया कि क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसी के तहत उन्होंने ब्लाक के गांव धोंडग के दो ईंट भट्ठों पर श्रमिकों व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए साधसंगत द्वारा मानवता भलाई के 167 कार्य कर जरूरतमंदों की मदद की जाती हैं जिनके तहत क्लॉथ बैंक से कपड़े व जूते, बुक बैंक से किताबे व स्टेशनरी तथा राशन देकर मदद की जाती हैं। रविवार को करीब 300 जरूरतमंदों को कपड़े व करीब 50 जोड़ी जूते वितरित किए गए। कमेटी के सदस्यों द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की गई। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Welfare Works: 3 मकान बनाए, 131 परिवारों को राशन, 10 शरीरदान व 5 हजार पौधे लगाए