ईट भट्ठों पर रहने वाले मजदूरों के परिवारों को बांटे गर्म कपड़े
यमुनानगर (सचकहूँ/लाजपतराय)। ब्लाक यमुनानगर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्यों ने बढ़ती सर्दी के चलते र्इंट भट्ठे पर सैकड़ों महिला पुरूष श्रमिकों व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित कर उनकी मदद की। इस मौके पर 85 मैंबर गुरपाल इन्सां, प्रियंका इन्सां, सूचि इन्सां, ब्लाक प्रेमी सेवक संतोष इन्सां, रमेश रावत इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां, राजेन्द्र कुमार इन्सां ,अवतार सिंह इन्सां, अमीत अरोड़ा इन्सां, रामचंद्र इन्सां, सतीश इन्सां, जसबीर इन्सां, सतपाल इन्सां, संगीता इन्सां, मीना इन्सां, रीना इन्सां, शीला इन्सां, गीता इन्सां, सविता इन्सां व पुनम इन्सां आदि बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के 167 कार्य कर जरूरतमंदों की मदद करते है। Yamuna Nagar News
उन्हीं कार्यों में एक कार्य क्लॉथ बैंक है, जिसके तहत लोगों को उन जरूरतमंदों को कपड़े दान करने के लिए प्रोत्साहित करना जो स्वयं कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं है। इसी कार्य के तहत ब्लाक यमुनानगर के गांव भूत माजरा के ईंटभट्ठा पर श्रमिकों व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। ताकि वे भी इस सर्दी के मौसम में अपने आप को सर्दी से सुरक्षित रख सकें।
गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदो के खिले चेहरों की मुस्कान कह रही धन्यवाद
भट्ठा मालिक हरमिन्द्र सिंह कालड़ा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी द्वारा अपने अनुयायियों को दी गई मानवता भलाई की शिक्षा काबिले तारीफ हैं । इन सेवादारों से गर्म कपड़े लेकर जाते श्रमिक व उनके बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान साफ ब्यान कर रही, जो कह रही है कि धन्य है डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी जिन्होंने अपने अनुयायियों में मानवता के प्रति समर्पण की भावना भरी है, उसी समर्पण के चलते सेवादार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। Yamuna Nagar News
Body Donation: शरीरदानी सत्या देवी: मरने से पहले कहा था मेरा शरीर दान करना है!