हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के गांव मेहरवाला में सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर नकदी व कीमती सामान के अलावा गर्म वस्त्र चोरी कर ले गए। इस संबंध में गृह स्वामी की रिपोर्ट के आधार पर तलवाड़ा झील पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार रवि कुमार (57) गिला पुत्र पृथ्वीराज गिला निवासी वार्ड 15, मुख्य बस स्टैंड, गांव मेहरवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि ससुर की मौत के कारण वह परिवार सहित गांव से बाहर गया हुआ था। जब वह 10 जनवरी की शाम को वापस आया तो मकान व सन्दूकों के ताले टूटे पड़े थे व सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल की तो करीब 15 हजार रुपए की नकदी के अलावा कुछ कम्बल, रजाइयां व कीमती सामान गायब मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर यह सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भूराराम को सौंपी है। Hanumangarh News
Train Cancelled: हनुमानगढ़ स्टेशन व मंडी डबवाली स्टेशन पर कार्य के चलते रद्द रहेंगी कई रेल