Raikot Fire News: रायकोट में गोदाम को लगी आग, करोड़ों का नुक्सान, जानी नुक्सान से बचाव

Ludhiana News
Raikot News: भीषण आग से जलकर राख हुआ गोदाम। तस्वीर: रायकोटी

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

  • छत्त के गिरने से 12 लाख रूपये का सोलर सिस्टम भी जलकर राख

रायकोट/लुधियाना (सच कहूँ/आरजी रायकोटी)। Raikot News: बीती देर रात शहर के कमेटी गेट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब कमेटी गेट नजदीक एक घनी आबादी वाली गली में स्थित एक दुकान कम गोदाम में अचानक आग लग जाने के कारण करोड़ों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस और नगर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए व आग बुझाने की कोशिशोंं में जुट गए। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िÞयां मौके पर पहुंची व आग बुझाने की कोशिश में जुट गई, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में आग के फैलने से बचाव हो गया। Ludhiana News

आग लगने के असल कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार आग का शिकार हुई श्री बांसल एंटरप्राईजेज के मालिक सन्दीप बांसल ने बताया कि वह 31 अक्तूबर की शाम 6:30 बजे आपनी दुकान बन्द कर गए थे और उनको रात 10:00 बजे चौकीदार का फोन आया कि उनकी दुकान को आग लग गई है, जैसे ही दुकान खुली तो आग फैल गई। वहीं आग की तेज गर्मी से गार्डर की छत भी नीचे गिर गई, जिस पर लगा सोलर पॉवर सिस्टम भी तबाह हो गया, जो कि चार दिन पहले ही लगभग 12 लाख रूपये की लागत से शुरु किया गया था।

दुकान में रखे कई रैफ्रिजरेटर भी जलकर राख | Ludhiana News

बांसल ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा लगभग डेढ करोड़ रूपये का नुक्सान हो चुका था, जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, रिफायंड आॅयल, सरसों का तेल, फैवीकोल के ड्रम, कंफैक्शनरी, बेकरी आईटमें व अन्य सामान को ठंडा रखने के लिए दुकान में रखे कई रैफ्रिजरेटर शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह कई कम्पनियों के वितरक हैं और इन कम्पनियों का अलग-अलग सामान दिवाली के चलते बड़ी मात्रा में रखा गया था। इस घटना के बाद दुकान मालिक गहरे सदमे में था। पुलिस व प्रशासन ने भी आग बुझाने में बहुत मदद की लेकिन वह करोड़ों का नुक्सान होने से नहीं बचा सके क्योंकि दुकान में ज्यादातर वस्तुएं तुरंत ही नष्ट हो गई। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– हरिगढ़ किंगण, चीका में डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने जरूरतमंद को बांटे मिठाई व दीये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here