सड़क की इंटरलॉकिंग ईंटे भर ले गया वार्ड सभासद

Kairana News
Kairana News: सड़क की इंटरलॉकिंग ईंटे भर ले गया वार्ड सभासद

नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-2 में स्थित कस्बे के जहानपुरा रोड का मामला | Kairana News

  • एसडीएम व ईओ ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की कही बात

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या दस का वर्तमान सभासद सड़क से उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग ईंटे घोड़ा-बुग्गी में भरकर ले गया। सभासद के ईंटे भरकर ले जाने का मामला एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। एसडीएम व ईओ ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की बात कही है। विगत दिनों नगरपालिका परिषद कैराना द्वारा कस्बे के कांधला तिराहे से पहले गांव जहानपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर पेयजलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाई गई है। Kairana News

यह मार्ग नगरपालिका के वार्ड संख्या-2 के अंतर्गत आता है। सड़क पर लगी इंटरलॉकिंग ईंटों को उखाड़कर पाइप लाइन बिछाई गई है। ठेकेदार ने इंटरलॉकिंग वाली जगह को आरसीसी से भर दिया, जबकि इंटरलॉकिंग ईंटों को सड़क पर ही छोड़ दिया। सड़क पर पड़ी इन इंटरलॉकिंग ईंटों को वार्ड-दस से निर्वाचित सभासद हारून कुरैशी घोड़ा-बुग्गी में भरकर अपने साथ ले गया। सभासद के ईंटों को भरकर ले जाने का मामला सड़क पर स्थित एक व्यक्ति के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सभासद लाल टी-शर्ट पहने ईंटे भरता हुआ साफ नजर आ रहा है। एक अन्य युवक व घोड़ा-बुग्गी चालक भी सभासद के साथ इंटरलॉकिंग ईंटे भरते हुए नजर आ रहे है। Kairana News

वहीं, नपा के वार्ड दस से सभासद हारून कुरैशी का कहना है कि इंटरलॉकिंग ईंटे सड़क पर पड़ी हुई थी, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ईंटों को उठवाकर अपने परिचित व्यक्ति के प्लाट में डलवाया गया है, जिसे आवश्यकता होगी वहां से ले सकता है। उधर, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। जांच कराकर ईओ को कार्यवाही के लिए कहा जाएगा। वहीं, ईओ समीर कश्यप का कहना है कि वह छुट्टी पर है। सभासद को सड़क से उखाड़ी गई ईंटे उठाकर ले जाने का कोई अधिकार नही है। अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– AAP Leader Shot In Fazilka: पंजाब के जलालाबाद में आप नेता को गोली मारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here