कोरोना से जंग: एक अरब टीकाकरण की ओर बढ़ा भारत

Corona Vaccination

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में एक अरब कोविड टीके लगाने की ओर कदम बढ़ाते हुए पिछले 24 घंटे में 41 लाख 36 हजार 142 टीके लगायें गए हैं। देश में अभी तक इसके कुल कोविड टीकाकरण 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि बुधवार सुबह सात बजे तक 19446 कोविड रोगी स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.15 प्रतिशत है।

इसी अवधि में कुल 14 हजार 623 लोग कोविड संक्रमण से पीड़ित हुए हैं। देश में इस समय एक लाख 78 हजार 98 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण की दर 0.52 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख 23 हजार 702 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 59 करोड़ 44 लाख 29 हजार 890 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी

देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 14 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में मंगलवार को 41 लाख 36 हजार 142 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,623 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख आठ हजार 996 हो गया है। इसी दौरान 19,446 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 हो गयी है। सक्रिय मामले 5,020 घटकर एक लाख 78 हजार 98 रह गये हैं। वहीं 197 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,651 हो गया है।

सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी

देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.15 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.52 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2922 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 80857 रह गयी है।

77 मरीजों की मौत

वहीं 10488 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4760781 हो गयी है। इसी अवधि में 77 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27002 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 30408 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139865 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2791 बढ़कर 6424547 रह गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

तमिलनाडु: सक्रिय मामले घटकर 14326 रह गये हैं तथा 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35928 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2639209 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले 606 घटकर 10768 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 103305 हो गयी है जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 393 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 64 घटने से इनकी कुल संख्या 9129 हो गयी है। राज्य में 14 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37967 हो गया है। राज्य में अब तक 2936926 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: 55 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 5654 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2041316 हो गयी है, जबकि इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14317 हो गया है।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7428 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18998 हो गयी है तथा अब तक 1555520 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 11 बढ़कर 3940 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3941 हो गया है। वहीं 661484 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 24 बढ़कर 322 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414029 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 25090 पर ही बनी रही।

छत्तीसगढ़: कोरोना के मामले एक घटकर 188 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991943 हो गयी है। इस दौरान कोई मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13570 पर स्थिर है।

पंजाब: सक्रिय मामले तीन घटकर 216 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585316 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16549 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले आठ घटकर 185 हो गये हैं तथा अब तक 816055 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10086 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले दो घटकर 42 हो गये हैं तथा अब तक 716330 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।