कोरोना से जंग: कोविड टीकाकरण में 177.50 करोड़ टीके लगे

coronavirus
फाइल फोटो

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश भर में 4.90 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये है। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 177.50 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में चार लाख 90 हजार 321 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार 336 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के आठ हजार 13 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख दो हजार 601 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.24 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 765 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 23 लाख सात हजार 686 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 23 हजार 828 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 76 करोड़ 74 लाख 81 हजार 346 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 50,759 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 440 मामले सामने आए थे, दो मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 531 नए केस आए

राजस्थान में रविवार को कोरोना के पांच सौ से अधिक नए मामले सामने आने के साथ दो और मरीजों की मौत हो गई। चिकत्सिा विभाग के अनुसार प्रदेश में 531 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 117 की कमी हुई। नए मामलों में सर्वाधिक 191 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा राजसमंद में 42, उदयपुर में 24, जोधपुर, गंगानगर में 22-22, बीकानेर में 21, कोटा-बांसवाड़ा में 20-20 नए मामले सामने आए। बूंदी, दौसा, जालोर एवं टोंक में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।