संसद के बाहर भी मोदी और राहुल में चले शब्द बाण

No Confidence Motion, No Trust Motion, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Lok Sabha

मैं परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ डट कर
खड़ा हूँ: मोदी | No Confidence Motion

शाहजहांपुर (एजेंसी)। लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसान कल्याण रैली में कहा कि ‘मेरा गुनाह यही है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। (No Confidence Motion) परिवारवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा हूं। हमने संकल्प लिया है जिन लोगों ने यहां के लोगों को 18वीं सदी में जीने के लिए मजबूर कर दिया हम उसे बदल कर रख देंगे।

हम जल्द ही सभी घरों तक बिजली पहुंचा कर रहेंगे। हमने बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया ऐसे में वो हमें हटाना चाहते हैं।’ वहीं पीएम मोदी ने अन्नदाताओं को बदहाल हालत से उबारने का संकल्प दोहराते हुये कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पिछली सरकार के कारनामो से शोषण के शिकार किसानों की दशा सुधारने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है।

मोदी ने रोजा स्थित रेलवे मैदान पर किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव ऐसे नहीं आता है। जब 90 हजार करोड़ रुपये इधर-उधर जाना बंद हो जाते है, तब आता है। देश की जनता अविश्वास करने वालों के मद को चूर-चूर कर देती है। कुछ लोग हमको कोस रहे थे। हमारे काम का हिसाब मांग रहे थे।

विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ही कमल खिलता है। वो अपने भविष्य का आकलन के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए, लेकिन उनका आकलन गलत था क्योंकि देश बदल चुका है। यहां बेटियां अब जाग चुकी हैं। अब उनका फॉमूर्ला काम नहीं आने वाला है। साइकिल हो या हाथी किसी को भी अब बना साथी, लेकिन आपके स्वांग को देश जान चुका है।

मोदी फैला रहे हैं घृणा, भय और रोष:
राहुल | No Confidence Motion

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए आज कहा कि वह अपनी बात कहने के लिए घृणा, भय और रोष का इस्तेमाल कर रहे हैं। गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में घृणा, भय और रोष का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, ‘संसद में बहस का मुख्य मुद्दा। प्रधानमंत्री ने अपनी बात कहने के लिए कुछ लोगों के दिलों में मौजूद घृणा, भय और रोष का इस्तेमाल किया।’ गांधी ने कहा कि इसके उलट कांग्रेस सभी भारतीयों के दिलों में प्रेम और सदभाव बनाएगी जो राष्ट्र निर्माण का एकमात्र रास्ता है। गांधी ने कहा, ‘हम सभी भारतीयों के दिलों में प्रेम और सदभाव सिद्ध करने जा रहे हैं। यह राष्ट्र निर्माण का एकमात्र रास्ता है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।