संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में जारी मौत और तबाही के मंजर को खत्म करने का आह्वान किया है। पिछले हफ्ते रूस और यूक्रेन में अपनी शटल कूटनीति के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी देते हुए गुटेरेस ने वीरवार को कहा कि जब उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ संघर्ष को समाप्त करने के बारे में बात की तो उन्होंने शब्दों में हेरफेर न करते हुए बिल्कुल स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखी। महासचिव ने यूक्रेन की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि यूक्रेन और रूस के लोगों की खातिर जंग पर विराम लगना चाहिए और साथ ही पूरी दुनिया में भी मौत, तबाही, विस्थापन का सिलसिला भी खत्म होना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।