नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने सभी को आतंकित कर रखा है। किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक भय का माहौल हो जाता है। देश में हालात न बिगड़े, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है। देश में जनता कर्फ्यू लागू है। आज सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई।
- शाहीन बाग में प्रोटेस्ट जारी
- प्रोटेस्ट में सिर्फ 5 लोगों को धरने पर बैठने की इजाजत मिली है।
- महाराष्ट्र में कोरोना से आज एक की मौत हुई है।
- अब देश में इससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
- इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान पहुंचा दिल्ली।
जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है।
- सड़कों पर भी छाया हुआ है सन्नाटा।
देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही तस्वीरों से जनता कर्फ्यू का चल रहा पता।
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन
गुड़गांव में इस तरह से नजर आ रहा है जनता कर्फ्यू का हाल
पानीपत मे सडके सुनसान
ख़ाली पड़ा पंचकुला
Sirsa में इस तरह से नजर आ रहा है जनता कर्फ्यू का हाल
प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता का भरपूर समर्थन
- जनता कर्फ्यू का पलवल, होडल व हथीन में असर
- पलवल में जनता ने कर्फ्यू को पूरी तरह से अपनाया
- सुनसान दिख रहे है पार्क, बाज़ार, बस स्टैंड व सड़के
- घरों से बाहर निकलने से लोगो ने किया किनारा
- सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पसरा सन्नाटा
- कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को मिला जनसमर्थन
- लापरवाही की बजाय सावधानी बरतते दिखाई दिए लोग
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।