Waqf Amendment Bill News: ”वक्फ संशोधन विधेयक ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया”

Bihar News
Waqf Amendment Bill News: ''वक्फ संशोधन विधेयक ने जेडीयू को बेनकाब कर दिया''

Waqf Amendment Bill News: नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद विपक्षी दल लगातार जेडीयू पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार (Bihar Congress President Rajesh Kumar ) ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल ने उन्हें (जेडीयू) बेनकाब कर दिया है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सवाल जेडीयू से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन मैं एक लाइन में कहूंगा कि वक्फ बोर्ड मुद्दे ने धर्मनिरपेक्ष होने के नाटक को उजागर कर दिया है। इसने सभी को बेनकाब कर दिया है। Bihar News

बाबू जगजीवन राम की विरासत इस बात में निहित है

समता दिवस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बाबू जगजीवन राम की विरासत इस बात में निहित है कि उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लोगों का उत्थान कैसे किया। समता आंदोलन में उनकी भूमिका वास्तव में अग्रणी रही है। जब वे रेलवे मंत्री थे तो उन्होंने लाखों गरीबों को नौकरी देने का काम किया। आज उन सभी लोगों के परिवार वाले अच्छी स्थिति में हैं। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक वर्षों तक राष्ट्र की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन खपा दिया। वह दो चीजें चाहते थे- एक मजबूत भारत और दूसरा लोकतांत्रिक भारत। जब हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तब वह देश के रक्षा मंत्री थे। वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे। जब लोग तत्कालीन प्रधानमंत्री से डरे हुए थे तब बाबूजी ने कहा था कि लोग इस संघर्ष के परिणामों से बिल्कुल न डरे। Bihar News

GST Collection 2024-25: जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा ने किया बड़ा मुकाम हासिल!