पुलिस ने अमन उर्फ खलनायक को मुठभेड़ के बाद दबोचा
- हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में छिपा था खलनायक
- पुलिस ने ललकारा तो की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भय और आतंक का पर्याय बने अमन उर्फ खलनायक को सीआईए सरसा पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गोलीबारी में अमन घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गौरतलब है कि नोहरिया बाजार में बीती 5 जनवरी को सरेआम गोलीबारी के मामले में पुलिस को अमन उर्फ खलनायक की तलाश थी।
यह भी पढ़ें:– अंबाला में पुलिस-किसानों में टकराव
जानकारी अनुसार पुलिस ने अमन उर्फ खलनायक को धर दबोचने के लिए विभिन्न टीमें गठित की हुई थी। सीआईए सरसा प्रभारी प्रदीप कुमार को बुधवार तड़के सूचना मिली कि अमन हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में छिपा है। इसके बाद पुलिस पार्टी ने बुधवार तड़के 4 बजे ही हुड्डा स्थित हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट की घेराबंदी कर दी। पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने पर अमन उर्फ खलनायक ने भागने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस पार्टी ने उसे ललकारा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अमन उर्फ खलनायक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी अनुसार पुलिस ने अमन उर्फ खलनायक के पास से दो असहले के साथ ही कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्ज
बताया जाता है कि अमन न केवल 5 जनवरी को नोहरिया बाजार में गोलीबारी मामले में वांछित है, बल्कि एनडीपीएस के दो मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। बताया जाता है कि उसके खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। वह नशा तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ है। अमन उर्फ खलनायक की गिरफ्तारी सरसा पुलिस के नाक का सवाल बन गई थी। 25 जनवरी को रानियां गेट निवासी महेंद्र व उसके साथी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से 28 जनवरी को रानियां गेट पर जाम लगाया गया। साथ ही 30 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया था। पुलिस की ओर से अमन उर्फ खलनायक की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी गई लेकिन वह ठिकाने बदलकर बचता रहा। सर्व समाज की ओर से 31 जनवरी को सुबह से दोपहर तक सरसा बंद का आह्वान किया गया। जिसकी वजह से सरसा पुलिस के लिए अमन को धर दबोचना नाक का सवाल बन गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।