दो अज्ञात हमलावरों ने की थी हत्या, एनआईए को मिली सफलता

Ludhiana News
Ludhiana News: दो अज्ञात हमलावरों ने की थी हत्या, एनआईए को मिली सफलता

विहिप नेता बग्गा की हत्या मामले में वांछित गिरफ्तार | Ludhiana News

  • हत्या में इस्तेमाल दो .32 बोर की पिस्तौल व स्कूटी बरामद | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ ब्यूरो)। Ludhiana News: पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) लुधियाना और लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने नंगल स्थित विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता विकास बग्गा की हत्या में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि की हत्या के मामले की जांच एनआईए द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस साल 13 अप्रैल की शाम को रेलवे रोड नंगल में स्थित उनकी दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने वीएचपी नंगल मंडल के प्रधान विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने मफलर से चेहरा ढका हुआ था। हमलावर काले रंग की स्कूटी पर आए थे। घटनाक्रम पंजाब पुलिस द्वारा मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ ??रिक्का नामक दोनों हमलावरों को गिरफ्तार करने के चार महीने बाद सामने आया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई दो .32 बोर की पिस्तौल और स्कूटी बरामद की है।

यूपी के गोंडा से पकड़ा आरोपी | Ludhiana News

यादव ने कहा कि वित्तीय सुराग और खुफिया सूचनाओं सहित उत्कृष्ट टीमवर्क और वैज्ञानिक जांच के बाद, सीआई लुधियाना ने लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के साथ इनपुट साझा किए और संयुक्त रूप से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में एक अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश (यूपी) के गोंडा जिले के निवासी आरोपी मुकुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

यूपी के दो और संदिग्धों की पहचान की

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मुकुल मिश्रा ने विकास बग्गा की हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियारों की खरीद के लिये अपने बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने हथियार खरीदने वाले व्यक्ति सहित यूपी के दो और संदिग्धों की पहचान की है। Ludhiana News

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकुल मिश्रा एक अन्य मामले में भी वांछित था, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379-बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 2 लुधियाना में दर्ज एफआईआर में भी वांछित था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और पुलिस टीमें फरार लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर घायल हुई मासूम ने तोड़ा दम