बाइक लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Kairana News

कैराना। कोतवाली पुलिस ने बाइक लूट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस मामले में इससे पूर्व एक बाल अपचारी समेत चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। विदित 27 अप्रैल की रात्रि में सरवर निवासी ग्राम तीतरवाडा बाइक से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह रेवती देवी इण्टर कॉलिज बुच्चाखेडी के पास पहुंचा, तभी वहां स्थित ट्यूबवेल पर घात लगाए खड़े चार अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला करके बाइक छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित ने घटना का मुकदमा कोतवाली पर दर्ज कराया। Kairana News

एसपी शामली अभिषेक झा ने पुलिस टीम गठित करके घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में विगत 29 अप्रैल को पुलिस व एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान बाइक लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लगी थी। इसके अलावा, पुलिस ने मामले में शामिल एक बाल अपचारी को भी पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा था। वहीं, शनिवार को पुलिस ने बाइक लूट की घटना में शामिल रहे एक अन्य आरोपी पंकज निवासी ग्राम मंजूरा थाना निसंग जिला करनाल हाल निवासी किराएदार कालू वार्ड संख्या-06 मोहल्ला पठान थाना चांदनी बाग जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान करके जेल भेज दिया गया है। Kairana News

Rahul Gandhi as Leader of Opposition: सोनिया कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त, राहुल गांधी बने …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here