हनुमानगढ़। पल्लू थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह करीब तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को रामलाल पुत्र टीकूराम जाट निवासी डालमाण पीएस भालेरी तहसील सरदारशहर जिला चूरू ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि भंवरलाल पुत्र मदनलाल, नीलम उर्फ लीला पत्नी मदनलाल व पूनम पुत्री मदनलाल ने लाठी-डन्डे व हथियारों से लैस होकर उसके साले रामधन पर हमला कर दिया। Hanumangarh News
तीन माह से पुलिस को दे रहा था चकमा
मारपीट कर रामधन का सिर फोड़ दिया। यह तीनों रामधन को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार गठित टीम की ओर से मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलित कर इस प्रकरण में वांछित आरोपी भरत (20) पुत्र मदनलाल जाट निवासी वार्ड तीन, गांव धन्नासर पीएस रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमे में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल पूनम सिंह, सुनाक अली व जयराम शामिल रहे। Hanumangarh News
Cyber security: किसी को ऑनलाइन/डिजिटल रूप से गिरफ्तार नहीं करती पुलिस या जांच एजेंसी