हत्या प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News

पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी पुलिस

हनुमानगढ़। खुइयां थाना पुलिस ने हत्या प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस इस प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है। खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर ने बताया कि 27 मार्च को दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि रोही पाण्डूसर में रतिराम स्वामी की ढाणी में झगड़ा हो रहा है। इस पर थाना से हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार जाप्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो बिरमाराम को गम्भीर मारपीट कर एक कमरे में बंद कर रखा था। Hanumangarh News

बिरमाराम को इलाज के लिए नोहर के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। तत्पश्चात 29 मार्च को बिरमाराम के पर्चा ब्यान पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। त्वरित अनुसंधान कर 31 मार्च को आरोपी रतिराम व बजरंग लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर मजिस्ट्रेट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब इस प्रकरण में वांछित आरोपी चिरंजीव उर्फ चिरिया (21) पुत्र सुभाष स्वामी निवासी हरदासवाली आथूणा बास पीएस रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर, कांस्टेबल नेमीचन्द व बजरंग लाल शामिल रहे। Hanumangarh News

मच्छरों की भरमार, लोग परेशान, वार्डों में फोगिंग करवाने की मांग