सेवामुक्ति पर नहीं मिल रहा कोई लाभ: जगदीश
श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। लंबे समय से पंजाब पुलिस के साथ ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवान सरकार के ढीले रवैये के कारण पेंशन व अन्य लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं। उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। यह बात लार्ड बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बतौर संत्री और सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी निभाने वाले इन जवानों को न तो पेंशन मिलती है और न ही सेवामुक्ति के समय वित्तीय लाभ। संघर्ष व देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद होमगार्ड जवानों को पुलिस पैटर्न पर वेतन तो मिलना शुरू हो गया लेकिन दूसरे लाभ अभी तक नहीं दिए जा रहे।
कई वर्ष पहले राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने इन्हें रेगुलर करने व सेवामुक्ति के बाद पेंशन लाभ देने का फैसला किया था लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया। चेयरमैन जगदीश राय ने सरकार से होमगार्ड जवानों को पंजाब पुलिस के पेटर्न पर पेंशन, सेवामुक्ति लाभ, बस यातायात भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता समेत अन्य लाभ और शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी तुरंत मुहैया करवाने की मांग की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।