मध्यप्रदेश: छह लोकसभा सीटों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का आज अंतिम दिन

न Voting will take place on April 29

इन सभी सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से छह सीटों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का आज अंतिम दिन है और यह कार्य आज दोपहर तीन बजे तक पूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी नामजदगी के पर्चे दोपहर तीन बजे तक भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में और उनके पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आज ही छिंदवाड़ा में नामांकनपत्र भरेंगे। छिंदवाड़ा के अलावा शहडोल (अजजा), मंडला (अजजा), सीधी, जबलपुर और बालाघाट संसदीय सीट के लिए आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इन छह संसदीय क्षेत्रों में कल यानी सोमवार तक 56 प्रत्याशियों की ओर से 83 नामांकनपत्र पेश किए गए हैं। इन क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन संबंधी अधिसूचना दो अप्रैल को जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र भरने का कार्य शुरू हो गया था।

छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना दो अप्रैल को जारी हुयी थी। इन सभी क्षेत्रों में कल से नामांकनपत्रों की जांच होगी और फिर नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ 17 दिसंबर को ग्रहण की थी। नियमों के अनुरूप छह माह के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है। इसके मद्देनजर छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने त्यागपत्र दे दिया था और निर्वाचन आयोग ने यहां पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया। राज्य की शेष 23 संसदीय सीटों के लिए मतदान तीन अन्य चरणों में होगा।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।