21 जून से 26 जून 2023 तक दाखिल कर सकते है उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) ललित सिवाच ने बताया कि पंचायती राज (Panchayati Raj) संस्थाओं के उप चुनाव के लिए जिला में नामांकन पत्र 21 जून से 26 जून 2023 तक 10 बजे से 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा उक्त तिथियों में उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित आरओ को घोषणा पत्र देने होगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 21 जून से 26 जून 2023 तक 10 बजे से 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा उक्त तिथियों में उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित आरओ को घोषणा पत्र देने होगें। (राजपत्रित अवकाश 25 जून 2023 को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगें।) नामाकन पत्रों की छंटनी का कार्य 27 जून को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा 28 जून को सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकता है तथा चुनाव चिह्न 28 जून को 3 बजे बाद आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिह्न आवंटन के तुरंत बाद चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। Kharkhoda News
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) ने बताया कि इन चुनावों के लिए मतदान 9 जुलाई 2023 को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटो की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति व सरपंच पदों के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– गांव को साफ सुथरा बनाना ही लक्ष्य: बडोली