नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 का विरोध करते हुए हंगामा किया, जिससे मंगलवार को विधेयक पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई। कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सभा स्थगित कर सहमति बनाने की कोशिश सभापति के चैंबर में हुई, लेकिन बात नहीं बनी। अंत में सदन अगले दिन यानि आज सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज इस बिल पर वोटिंग हो सकती है। एलजी को सरकार मानते हुए उन्हें ज्यादा अधिकारों से लैस करने का यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है।
राज्यसभा में जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक के बाद उपसभापति ने शाम 5:10 बजे गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी को राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 पेश करने के लिए कहा लेकिन विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े हो गए। वहीं आप सांसद अपने नोटिस का हवाला देकर बिल का विरोध करने लगे। खड़गे ने बिल को गंभीर और खतरनाक बताया। हंगामे के बीच ही गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने विधेयक को विचार और पारित करने के लिए पेश किया।
आप सदस्यों ने हंगामा किया
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीनने वाला और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाला विधेयक है। उन्होंने कहा, आप इस विधेयक के जरिए उपराज्यपाल को सरकार बनाना चाहते हैं और चुनी हुई सरकार को उनका नौकर बनाना चाहते हैं। आप के संजय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी इस विधेयक का विरोध किया। उन्होंने कहा यह संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस और आप के कई सदस्य इस बीच आसन के निकट आकर हंगामा करने लगे।