आधार से जुड़ेगी वोटिंग लिस्ट, पेड न्यूज अपराध में शामिल !

Aadhaar Card
आमजन के लिए फ्री आधार कार्ड अपडेट स्कीम का लाभ लेने का अंतिम तिथि

चुनाव आयोग और कानून मंत्रालय के अफसरों ने चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू की | Election commission

नई दिल्ली(एजेंसी)। चुनाव आयोग (Election commission) और कानून मंत्रालय के बीच चुनाव सुधार प्रक्रिया को लेकर चर्चा शुरू हुई। आयोग ने करीब 40 प्रस्ताव सरकार को दिए हैं। इनमें आधार कार्ड को वोटिंग लिस्ट से जोड़ना अहम है। आयोग का कहना है कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने पर कोई मतदाता एक से ज्यादा जगह वोटर के तौर पर लिस्टेड नहीं हो सकेगा। दो अन्य प्रस्ताव पेड न्यूज और उम्मीदवारों के हलफनामों से संबंधित हैं।  आयोग का प्रस्ताव है कि पेड न्यूज और झूठे हलफनामों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इन दोनों ही मामलों को अपराध माना जाना चाहिए।

एक से ज्यादा जगह मतदाता सूची में नाम नहीं हो सकेगा |
Election commission

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा, कमिश्नर अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने विधि सचिव जी. नारायण राजू के साथ बैठक की। चुनाव सुधार प्रक्रिया के उपायों पर विचार हुआ। आयोग चाहता है कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक किया जाए। इससे डुप्लीकेट एंट्रीज को रोका जा सकेगा। यानी एक मतदाता सिर्फ एक ही स्थान पर पंजीकृत रहेगा। चुनाव आयोग ने एक बयान में जानकारी दी। कानून मंत्रालय ने इस पर सहमति दी। इसके साथ ही उसने इलेक्शन कमीशन से यह जानना चाहा कि आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने सरकार को 40 प्रस्ताव दिए |

  • आयोग ने चुनाव सुधार प्रक्रिया के तहत सरकार को कुल 40 प्रस्ताव सौंपे हैं।
  • आयोग के मुताबिक, मतदान आयु निर्धारित करने के लिए और तारीखें निर्धारित की जानी चाहिए।
  • उसका तर्क है कि फिलहाल एक जनवरी को ही आधार मानकर मतदान आयु तय की जाती है।
  • इससे कई युवा मतदान के अधिकार से कुछ महीनों के लिए वंचित रह जाते हैं।
  • सेनाओं के लिए मतदान को जेंडर न्यूट्रल बनाने का भी प्रस्ताव है।
  • फिलहाल, सैन्य जवान की पत्नी को सर्विस वोटर माना जाता है।
  • जबकि महिला सैन्य अधिकारी को सर्विस वोटर नहीं माना जाता।
  • आयोग चाहता है कि दोनों को सर्विस वोटर की श्रेणी में रखा जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।