पहला चरण: जम्मू-कश्मीर में 58.19 प्रतिशत मतदान

Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर अब तक 26.72 प्रतिशत मतदान

इंद्रवाल में सर्वाधिक 80.06 और त्राल में सबसे कम 40.58% लोगों ने डाले वोट

Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: श्रीनगर/जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 24 सीटों पर बुधवार शाम पांच बजे तक औसतन 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। केन्द्र शासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी। प्रदेश के सात जिलों की 24 सीटों पर पहले चरण में जम्मू संभाग की आठ और दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।

सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था। चुनाव आयोग के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश के सभी 3,276 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त होने से एक घंटा पहले शाम पांच बजे तक इंद्रवाल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 80.06 प्रतिशत और त्राल में सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अनंतनाग सीट में औसतन 41.58 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 45.93, बनिहाल में 68.00, भद्रवाह में 65.27, डी. एच. पोरा में 65.21, देवसर में 54.73, डोडा में 70.21, डोडा पश्चिम में 74.14, दुरू में 57.90, किश्तवाड़ में 75.04,

कोकरनाग(सुरक्षित) में 58.00, कुलगाम में 59.58, पद्दर-नागसेनी में 76.80, पहलगाम में 67.86, पम्पोर में 42.67, पुलवामा में 46.22, राजपोरा में 45.78, रामबन में 67.34, शांगसु-अनंतनाग में 52.94, शोपियां में 54.72, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 56.02 और जैनापोरा में 52.64 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में बुधवार को पहले चार घंटों (11 बजे तक) में औसतन 26.72 प्रतिशत हुआ। चुनाव कार्यालय के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश के सभी 3,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती चार घटों में इंद्रवाल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 40.36 प्रतिशत और त्राल में सबसे कम 17.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में 5.66 लाख युवाओं सहित लगभग 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद देंगे।
प्रदेश के सात जिलों की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। उनमें आठ सीटें जम्मू संभाग की और 16 दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में आज पहले चरण में सात जिलों अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड, कुलगाम, पुलवामा, रामबन और शोपियां में हो रहे है। मतदान के पहले चार घंटों में 11 बजे तक किश्तवाड जिले में सबसे अधिक 32.69 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम पुलवामा में 20.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा अनंतनाग में 25.55 प्रतिशत, डोडा में 32.20, कुलगाम में 25.95, रामबन में 31.25 और शोपियां में 25.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार शुरुआती चार घंटों में अनंतनाग सीट में औसतन 16.90 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 21.26, बेनीहाल में 30.00, भदरवाह में 30.28, डी. एच. पोरा में 27.74, देवसर में 24.32, डोडा में 31.96, डोडा पश्चिम में 35.08, डूरू में 26.97, इंदरवाल में 40.36, किश्तवाड में 26.38, कोकरनाग(सुरक्षित) में 29.00, कुलगाम में 26.00, पद्दर-नागसेनी में 32.15, पहलगाम में 31.62, पम्पोर में 19.60, पुलवामा में 23.09, राजपोरा में 21.17, रामबन में 32.85, शांगस-अनंतनाग में 25.09, शोपियां में 27.00, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 27.60, त्राल में 17.50 और जैनापोरा में 25.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, विशेष रूप से ”युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं” से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।  मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर लिखा, ”जैसे ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से आग्रह करता हूं जहां आज मतदान हो रहा है कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, ”जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास और पूर्ण राज्य के दर्जे के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का पहला चरण शुरू होने के साथ हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं।”केन्द्रशासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी।

Bank Jobs: खुशखबरी, बैंक में ऑफिसर पद पर नौकरी और एक लाख से अधिक सैलरी, तुरंत करें इस वैकेंसी के लिए अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here