लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया। मतदान की निर्धारित अवधि सायं 6 बजे, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का प्रवेश बंद किये जाने तक लगभग 58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुतााबिक गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान पूर्वनिर्धारित समय सीमा के तहत सायं छह बजे संपन्न हो गया। गौरतलब है कि राज्य की 403 विधान सभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरण में मतदान कराया जाना है।
निर्वाचन नियमों के मुताबिक मतदान वाली सभी 58 सीटों पर सायं छह बजे मतदान की अवधि पूरी होने पर 10,833 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के प्रवेश को बंद कर दिया गया। इसके बाद मतदान केन्द्रों के अंदर मौजूद मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। इसके बाद ही आयोग की ओर से मतदान का प्रतिशत बताया जायेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर वोट डाले गये। इसके साथ ही 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाताओं ने 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया। आयोग की ओर से बताया गया कि दिन भर चले मतदान के दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें सामने आयीं। चुनावकर्मियों ने ऐसे केन्द्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का दावा किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।