शाहकोट सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी

Voting, Shahkot Seat, By Election, Punjab

जालंधर (एजेंसी)।

शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया। यहां 1.72 लाख मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 88,885 पुरुष और 83,194 महिला वोटर हैं। क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

189 स्थानों पर बनाए गए 236 पोलिंग स्टेशनों पर होने वाले मतदान के लिए बीएसएफ की छह कंपनियों सहित 2000 सुरक्षा बल एवं 2500 पोलिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हैं और इनमें महिलाओं की संख्‍या भी काफी है।

लोगाें में मतदान करने को लेकर उत्‍साह नजर आ रहा है। सबसे पहले मतदान करने वाले में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्‍याशी नायब सिंह कोहाड़ भी शामिल रहे।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।