गुजरात में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी

Gujarat Civic Election

गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार सहित किया मतदान

अहमदाबाद। रविवार को गुजरात में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। प्रदेश में छह नगर निगमों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में परिवार सहित वोटिंग की। उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुर वार्ड में अपना वोट डाला। बता दें कि अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं। कुल 575 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 2,276 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इनमें से बीजेपी के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, एनसीपी के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। चुनाव की मतगणना 23 फरवरी को होगी। एक चुनाव अधिकारी के अनुसार इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है, जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 11,121 चुनाव बूथ में से 2,255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को 31 जिला तथा 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर निकायों के लिए चुनाव होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।