Punjab By Election: चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को

Chandigarh News
Punjab By Election: चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को

बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट पर होंगे चुनाव

  • 23 नवंबर को होगी मतगणना, लोस चुनाव के बाद खाली हुई थी सीटें | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab By Election: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के मुताबिक बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, इसका रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। पंजाब की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 3 सीटें कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गईं। Chandigarh News

लोस चुनाव के बाद से खाली हुई ये सीटें

पंजाब की चारों सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया है। बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर अब संगरूर से सांसद हैं। वहीं, गिद्दड़बाहा से विधायक रहे अमरिन्द्र सिंह राजा वड़िंग अब लुधियाना से सांसद हैं। उधर, राजकुमार चब्बेवाल चब्बेवाल क्षेत्र से विधानसभा से विधायक थे। अब वह होशियारपुर से सांसद चुन लिए गए हैं। वहीं, डेरा बाबा नानक से विधायक रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा अब गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।

चार हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान | Chandigarh News

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 10 अक्तूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (एससी) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

डिप्टी कमिशनरों को सौंपी जिम्मेदारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता को डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि, होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल चब्बेवाल (एससी) के लिए जिला चुनाव अधिकारी के रूप में काम करेंगी। श्रीमुक्तसर साहिब के डीसी राजेश त्रिपाठी को गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, बरनाला की डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर बरनाला के लिए जिला चुनाव अधिकारी होंगी। Chandigarh News

रिटर्निंग अधिकारी किए तैनात

डेरा बाबा नानक के एसडीएम को उस विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, होशियारपुर के एडीसी (जी) को चब्बेवाल (एससी) के लिए रिटर्निंग आॅफिसर नामित किया गया है। गिद्दड़बाहा के एसडीएम को गिद्दड़बाहा के लिए और बरनाला के एसडीएम को बरनाला के लिए रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें:– जेल में मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू