जयपुर। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लोक सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि प्रदेश में 9 जिलों की नगरपरिषद, नगरनिगम और नगरपालिका के रिक्त वार्डों में उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्वाचन के लिए मतदान (Vote) 20 अगस्त को होगा। Jaipur News
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर जिले की नगर परिषद ब्यावर के 33 वार्ड, नगरपरिषद बांसवाड़ा के 33 वार्ड, नगरनिगम भरतपुर के 55 वार्ड, बूंदी जिले की नगरपालिका इंद्रगढ़ के 4 वार्ड, चित्तौडगढ़ जिले की नगरपालिका बड़ीसादड़ी के 7 वार्ड, जालौर जिले की नगरपालिका भीनमाल के 37 वार्ड, नागौर जिले की नगरपालिका कुचेरा के 18 वार्ड और नगरपरिषद कुचामनसिटी के 16 वार्ड, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर के 22 वार्ड एवं टोंक जिले की नगरपालिका उनियारा के 2 वार्डों को भरने के लिए उपचुनाव होगा। Jaipur News
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रकिया के अनुसार 4 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रति दिन प्रात: साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा 10 अगस्त को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 12 अगस्त तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन रिक्त वार्डों के लिए 20 अगस्त को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। Rajasthan Election Commission
यह भी पढ़ें:– BSF: पाक की फिर नापाक हरकत, ड्रोन से फेंकी 55 करोड़ की हेरोइन