हरियाणा में 5 हलकों के 5 पोलिंग बूथों पर दोबारा डाले जा रहे हैं वोट

Votes

उचाना कलां, बेरी, नारनौल, कोसली और पृथला विधानसभा

में आई एक-एक बूथ पर दोबारा मतदान की नौबत (Votes)

  •  (सीईओ) ने बताया-कुछ खामियों के चलते लिया गया दोबारा मतदान का मसला

पानीपत | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को दो दि बीत चुके हैं। (Votes) गुरुवार को जहां प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है, वहीं इससे पहले बुधवार को कई जगह दोबारा मतदान कराया जा रहा है। जिन पांच पोलिंग बूथों पर दोबारा वाेटिंग की नौबत आई, उनमें उचाना कलां विधानसभा का बूथ नंबर 71, बेरी विधानसभा का बूथ नंबर 161, नारनौल विधानसभा सीट का बूथ नंबर 28, कोसली विधानसभा का बूथ नंबर 18 और फरीदाबाद जिले के पृथला विधानसभा क्षेत्र का बूथ नंबर 113 शामिल हैं।

आने वाले पांच पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान होगा।

  • मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने घोषणा की
  • कि कई निर्वाचन क्षेत्रों के पांच बूथों में फिर से वोटिंग होगी।
  • कुछ खामियों के चलते पांच विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत
  • आने वाले पांच पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान होगा।
  • अब कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच इन पांचों बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।