मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलाई शपथ

Kharkhauda News
Kharkhauda News मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलाई शपथ

खरखौदा,  सच कहूं /हेमंत कुमार। स्थानीय कन्या महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब’ के तत्वाचान डॉ० पूनम यादव व डॉ० सुमित कुमार के नेतृत्व में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। ‘मतदाता दिवस के उपलक्षय में छात्राओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलवाई गई। डॉ० पूनम यादव ने छात्राओं को बिना जाति, धर्म, भाषा के भेदभाव के लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात कार्यवाहक प्राचार्य डॉ प्रमिला ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को जागरूकता रैली रवाना किया।

छात्राओं ने 18 उम्र पूरी हैं वोट देना जरूरी है का नारा लगाते हुए आस-पास के लोगो को जागरूक किया व दुकानों पर जाकर लोगों को वोट देने के महत्व के बारे में बताया। अपने मत के अधिकार का प्रयोग करके हम देश में एक मजबूत व ईमानदार सरकार का गठन कर सकते हैं। देश में बिना किसी भेदभाव के नए-नए विकास व योजनाएं चलाकर ऊंचाइयां छूने का कम करें। प्रीती, नैंसी, भूमिका, दिप्ती आदि छात्राएं शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here