सुगरा बैगम गर्ल्स कॉलेज में लगा मतदाता पंजीकरण शिविर, दी जानकारियां

Firozabad News
Firozabad News: सुगरा बैगम गर्ल्स कॉलेज में लगा मतदाता पंजीकरण शिविर, दी जानकारियां

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Voter Registration Camp: जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज में 18 बर्ष व 19 साल की आयु वर्ग के छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा कैंप लगाया गया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के संबंध में छात्राओं को ऑनलाइन फार्म 6, 7 एवं 8 की विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भरने के लिए जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि अभियान का फायदा सभी उठाए। Firozabad News

कार्यक्रम में चिराग सोसाइटी के फाउंडर जफर आलम ने छात्राओं से मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि आप भार‍तीय नागरिक हैं, तो वोटर आईडी की महत्‍ता को अच्‍छी तरह से समझनी चाहिए । वोटर आईडी काफी महत्‍वपूर्ण डॉक्‍यूमेंट्स में से एक माना जाता है। वोटिंग करने की अनुमति देने के साथ ये पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। कॉलेज में उपस्थित सभी छात्राओं से कहा कि आप अपने मोबाइल से 6 लोगों के आवेदन फॉर्म संख्या – 6 ऑनलाइन आवेदन कराए तथा परिवार का कोई भी सदस्य मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित न रहने पाए। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम, प्रधानाचार्या शमशाद बानो, ज़किया सुल्तान,साहिन बेगम समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Murder: नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here