हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव सैनीपुरा के पास अलसुबह 2 बजे एक निजी वोल्वो बस (Volvo Bus) सड़क किनारे पलट गई। बताया जाता है कि यह हादसा बस के आगे पशु आने के कारण हुआ। हाईवे पर वोल्वो बस पलटने से कई यात्रियों को चोट आई है जिनमें से 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर किया गया है। Hisar News
जानकारी के अनुसार दिल्ली से राजस्थान के अनूपगढ़ जा रही बस जब हांसी के नजदीक सैनीपुरा गांव के सामने पहुंची तो बस के आगे अचानक पशु आ गया। पशु आने के कारण बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण बस सड़क किनारे पलट गई। यह निजी वोल्वो बस स्लीपर कोच थी। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। बस पलटते ही यात्रियों में हाहाकार मच गया। आसपास के लोगों ने मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से पांच की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें हिसार रेफर किया गया है। बस पलटने से नेशनल हाईवे कई देर तक बाधित रहा। बाद में क्रेन की मदद से बस को सीधा कर पास के पेट्रोल पंप पर लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– खरखौदा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक बड़ौली ने किया ध्वजरोहण