खरखौदा (सच कहूँ/ हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सांपला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल में एन एस एस कैंप में उपप्राचार्य नरेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस मिशन योजना की शुरूआत महात्मा गांधी द्वारा की गई जो कि बाद में 24 सितम्बर, 1969 तत्कालीन शिक्षा मंत्री वी के आर राय ने स्कूल, कॉलेजों में इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की शुरूआत 01 जुलाई, 2015 से की गई। इसका उद्देश्य सरकारी व गैर सरकारी सभी को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का मिशन था ताकि समय की बचत हो और व्यक्ति घर पर बैठकर सभी कार्य कर सके।
आज हम डिजिटल के माध्यम से एग्रीकल्चर, शिक्षा के क्षेत्र, प्रापर्टी, रेल टिकट, जहाज टिकट बुकिंग, बिजली, पानी बिल की पेमेंट घर बैठे ही कर सकते हैं। डिजिटल कार्य होने से भ्रष्टाचार का भी समाधान हो रहा है।साथ ही उन्होंने साइबर सुरक्षा के विषय पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल इंडिया ने हमारे जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाया है, और साथ ही इसमें शामिल होने वाले संभावित खतरों से भी अवगत कराया। उपप्राचार्य ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया और बताया कि कैसे ऑनलाइन गतिविधियाँ, जैसे बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया, हमारे व्यक्तिगत डेटा और गोपनीयता को प्रभावित कर सकती हैं। Kharkhoda News
उन्होंने स्वयंसेवकों को साइबर अपराध से बचने के उपायों, जैसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग, फिशिंग से बचाव, और ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान देने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वे इन ज्ञान को अपने दोस्तों और परिवार के बीच फैलाएं ताकि समाज को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जागरूक बनाया जा सके। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी फूलकंवार व दर्शना दहिया भी उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: खुशखबरी, हरियाणा के इन शहरों से निकलेगी ये नई ट्रेन, जानें इसका रूट और इसकी खासियत?