सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सरसा में वीरवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया। जिसमें बच्चों को विद्यालय की सफाई, पौधारोपण व पौधों की देखभाल करवाई गई। स्कूल के पीजीटी कैमेस्ट्री डा. ममता ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और बच्चों को जलपान कराया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जसबीर कौर ने एनएसएस की छात्राओं को स्वयं सेवा एवं साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया। कैंप का आयोजन एनएसएस की प्रभारी किरणबाला प्रवक्ता संस्कृत द्वारा कराया गया। इस मौके पर स्कूल से अनिल भाटिया सहित अन्य शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे। Sirsa News
School Holiday : मुंबई में बाढ़ का खतरा! स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान!