मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल (Gyansthali Public School) में श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों की 24 टीमों टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम कड़े मुकाबले मे एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर ने इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी वंदना वर्मा ने विद्यालय के संस्थापक व पूर्व एमएलसी श्री रामदास हेवा प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। Miranpur News
इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी। वॉलीबाल टूर्नामेंट मे स्प्रिंग डेल्स स्कूल मवाना, के.के.स्कूल खतौली, हिमालयन स्कूल मुजफ्फरनगर, ज्ञानदीप स्कूल लालूखेड़ी, ज्ञानस्थली स्कूल मीरांपुर, सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, एस. डी. स्कूल मुजफ्फरनगर, होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर, आई.जी. स्कूल चरथावल, के.एस. चिल्ड्रेन एकेडमी बिजनौर, स्प्रिंग डेल्स स्कूल मंसूरपुर, गोल्डन बेल्स स्कूल जानसठ, एल.आर.एस. स्कूल नगीना, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, मोरना, एस.डी. स्कूल मुजफ्फरनगर, मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना, लक्ष्य एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स स्कूल बघरा, एस.एस.एस.हायर सेकेंडरी स्कूल मीरांपुर, संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल सहारनपुर, एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर आदि की टीमों ने अपना दमखम दिखाया। Miranpur News
अंतिम कडा मुकाबला एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर व इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना की टीमों के बीच हुआ, जिसमें एच.एम. पब्लिक स्कूल, बिजनौर टीम ने दूसरी टीम इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, मोरना को 15-12 अंक से पराजित करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विद्यालय प्रबंधन से विजेता व उप विजेता टीम को प्रतीक चिह्न व चेक देकर सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल में अजीत सिंह, शिवम चौधरी, सचिन नेगी, नितिन सिंह, गगन चौधरी, देवेंद्र कुमार एवं अनिकेत चौधरी रहे।
कार्यक्रम का संचालन लबा जैदी, गुरलीन कौर, जिया रानी, परी, सलोनी, उर्वशी, शिफा, आदिबा, वृन्दा, हर्षित भट्ट आदि ने किया। टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने में पी.टी.आई हैप्पी चौहान, मीनाक्षी अरोरा, हरीश कुमार सैनी, शाइस्ता खान, सुगन्धा भट्ट एवं समस्त स्कूल स्टॉफ का योगदान रहा। विद्यालय मैनेजर बी.पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी ब्रजभूषण अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, प्रिन्सिपल, स्प्रिंग डेल्स स्कूल मवाना ब्रजबीर, रूपेश गुप्ता, दीपक कृष्णात्रेय, नवीन सैनी, अरुण शर्मा, मैनेजर बी.पी. सिंह, प्रबन्धक रोहित कुमार, साक्षी कुमार सिंह, रूही सिंह आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– कैराना में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चेयरमैन का भव्य स्वागत