पुतिन और मैक्रों ने बेलारूस की स्थिति पर की चर्चा

Vladimir Putin, Agreement with Turkey

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेलारूस की स्थिति को लेकर फोन पर चर्चा की। इस दौरान पुतिन ने बेलारूस के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की वचनबद्धता दोहराई। यह जानकारी रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने दी है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “दोनों नेताओं ने बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान पुतिन ने एक संप्रभु राष्ट्र के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की अपनी वचनबद्ध दोहराई।”

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया कि दोनों नेताओं ने बातचीत को जारी करने पर सहमति व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि बेलारूस में नौ अगस्त को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में अलेक्जेंडर लुकाशेंको को 80.1 प्रतिशत मतों से विजयी घोषित किया गया था, लेकिन विपक्ष के नेता स्वेतलाना तिखानोव्सकाया ने मतदान में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अलेक्जेंड विजयी नहीं हुए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।