संगरूर (सच कहूँ/नरेस कुमार)। Vivo Company: आज संगरूर के मशहूर बड़ा चौक पर मोबाइल विक्रेता वीवो कंपनी के एक्सक्लूसिव सो रूम का उद्घाटन किया गया। कक्ष खुलने से पहले प्रार्थना की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जीतू छाबड़ा और दीपू छाबड़ा ने बताया कि ग्राहकों की मुख्य मांग को देखते हुए संगरूर के बड़ा चौक पर मशहूर मोबाइल कंपनी वीवो का एक्सक्लूसिव सो रूम खोला गया है, जहां वीवो कंपनी के सभी प्रकार के मोबाइल उपलब्ध हैं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। Sangrur News
उन्होंने कहा कि आज वीवो कंपनी के फोन कई फीचर्स के साथ बेहद आकर्षक मॉडल में आ रहे हैं जिनमें हर बजट में अच्छा कैमरा, बैटरी, रोम और कई अन्य फीचर्स वाले फोन उपलब्ध हैं। हर कोई अपने बजट के हिसाब से बेहतरीन फोन चुन सकता है। इस मौके पर हुकुम चंद नागपाल, धर्मपाल इन्सां, महेश वर्मा , कविता वर्मा एसएचओ मनप्रीत सिंह, सुखविंदर बबला और वीवो कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Delhi Crime News: दोस्तों ने किया दोस्त के साथ जघन्य अपराध, दिया दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम!