बीएसएफ ने शाही किला परिसर में फहराया 350 फुट ऊंचा झंडा

Amritsar News
Amritsar News: बीएसएफ ने शाही किला परिसर में फहराया 350 फुट ऊंचा झंडा

फिरोजपुर में बीएसएफ के नौ डॉग ट्रेनिंग सेंटर का किया दौरा | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Shahi Qila Amritsar: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, आईपीएस, ने शनिवार को यहां शाही किला परिसर में 350 फुट ऊंचा बीएसएफ का झंडा फहराया। साठ फुट गुणा 40 फुट आयाम वाला विशाल बीएसएफ ध्वज, अब गर्व से भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के साथ खड़ा है, और कई किलोमीटर दूर से दिखाई देगा। Amritsar News

नितिन अग्रवाल, आईपीएस, ने पंजाब में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने, आम संसदीय चुनाव-2024 में बलों की तैनाती और भविष्य की सीमा सुरक्षा पर चुनौतियां का सामना करने के लिये रणनीतियों पर चर्चा करने के लिये पंजाब का दौरा जारी रखा। आईसीपी अटारी में, बीएसएफ के महानिदेशक ने प्रहरी भोज पर सैनिकों के साथ बातचीत की और सीमाओं पर जबरदस्त चुनौतियों और कठिनाइयों के बावजूद कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। इससे पहले सुबह बीएसएफ के डीजी ने फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के 9 डॉग ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया। Amritsar News

उन्होंने उन्नत कुत्ते प्रशिक्षण पद्धतियों के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया और कुत्तों द्वारा कर्तव्य की पंक्ति में निभाई जाने वाली मूल्यवान भूमिकाओं को रेखांकित किया। यह केंद्र सीमा पर विभिन्न सुरक्षा और परिचालन गतिविधियों में प्रशिक्षित कुत्तों की सक्रिय भागीदारी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। बीएसएफ की ये पहल देश की सीमाओं की सुरक्षा और अपने नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय खतरों से बचाने के बीएसएफ के दृढ़ संकल्प की महत्वपूर्ण याद दिलाती है और भारत की क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के एक दुर्जेय संरक्षक के रूप में इसकी स्थिति की पुष्टि करती है।

यह भी पढ़ें:– एक्शन : सड़कों पर गिरे पेड़ हटाने जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे