नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना की प्रशंसनीय पहल
- आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को मिलेगी मद्द | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने नपा प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से नगर तथा देहात क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को मद्द मिलेगी। वहीं, कोतवाल ने क्षेत्र से नशा तस्करी के अवैध धंधों को जड़ से उखाड़ फेंकने की भी बात कही है। Kairana News
एसपी शामली अभिषेक झा ने एक दिन पूर्व तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी वीरेंद्र कसाना को कोतवाली कैराना का कार्यभार सौंपा है। नवनियुक्त कोतवाल चार्ज संभालते ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। शनिवार को उन्होंने कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करके क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश दिए। कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नही जाएंगे। कोतवाली पर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। झूठी शिकायत करके पुलिस-प्रशासन का समय खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
किसी भी स्थिति में फर्जी मुकदमा दर्ज नही किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने कहा पालिका प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित करके नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने में मद्द मिलेगी। कहा कि आमजन के सहयोग के बिना अपराध नियंत्रण की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने लोगो से अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध नशा तस्करी के धंधे को फलने-फूलने नही दिया जाएगा। नशा तस्करी के कार्य में लिप्त लोगो के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती