नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और लीजेंड सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। भारत आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग में भारत आॅस्ट्रेलिया से दो अंक और न्यूजीलैंड से एक अंक पीछे है। कप्तान विराट के नेतृत्व में ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आॅस्ट्रेलिया से 64 अंकों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर है। गावस्कर ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में कहा, ‘मेरा मानना है कि मौजूदा टेस्ट टीम संतुलन, क्षमता, कौशल और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है।
इससे बेहतर टीम इंडिया के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है। इस टीम को परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है। यह किसी भी पिच पर मैच जीत सकते हैं। बल्लेबाजी के मामले में 1980 की दशक की टीम इंडि?ा लगभग ऐसी ही थी लेकिन उस टीम के पास ऐसे गेंदबाज नहीं थे जैसे विराट की मौजूदा टीम में है। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘बिना किसी सवाल के मैं यह कह सकता हूं कि मौजूदा भारतीय टीम के पास विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरुरी भी है। ऐसा कहा जाता था कि अगर आप मैच में 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप मैच नहीं जीत सकते।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।