विराट का अटल आवासीय विद्यालय में चयन, शिखर शिक्षा सदन के लिए गौरव का क्षण

Mirapur
Mirapur विराट का अटल आवासीय विद्यालय में चयन, शिखर शिक्षा सदन के लिए गौरव का क्षण

मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विराट ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करते हुए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विराट कक्षा 6 का छात्र है और ग्राम सिकरेड़ा निवासी प्रमोद कुमार एवं सुनीता देवी का पुत्र है। खास बात यह है कि विराट का चयन एक साथ दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों — नवोदय विद्यालय और अटल आवासीय विद्यालय में हुआ है।

विराट के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह भी बताया कि अटल विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है, जो उनके निर्णय का एक प्रमुख कारण रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन का यह परिणाम है कि वे निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। विराट की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।”

विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार शर्मा एवं चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने छात्र विराट को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थी की मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी छात्र विराट को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि विद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहेंगे।