विराट ने सचिन को पीछे छोड़ा

Virat Leaves Sachin Behind

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 123 रन बनाकर अपना 25वां टेस्ट शतक जड़ा

पर्थ (एजेंसी)। भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक बनाने में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 123 रन बनाकर अपना 25वां टेस्ट शतक जड़ा। विराट का 2018 में यह पांचवां टेस्ट शतक था और इस साल सभी फॉर्मेट में 11वां शतक था। विराट ने 127 पारियों में 25 शतक बनाए जबकि सचिन 130 पारियों में इस आंकड़े पर पहुंचे थे। आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन मात्र 68 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच गए थे। भारतीय कप्तान का आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां और आॅस्ट्रेलिया में छठा शतक था। कप्तान के रुप में यह उनका 18वां शतक था जिनमें से 14 टेस्ट शतक तो उन्होंने भारत से बाहर जड़े हैं। विराट का यह कुल 63वां अतर्राष्ट्रीय शतक है।

विराट का यह आॅस्ट्रेलिया में छठा शतक है

विराट का यह आॅस्ट्रेलिया में छठा शतक है और इस मामले में उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है जिन्होंने आॅस्ट्रेलिया में छह शतक बनाए हैं। विराट ने लगातार दूसरे साल एक कैलेंडर वर्ष में 11 शतक बना लिए हैं और इस मामले में उनसे आगे सचिन हैं जिन्होंने 1998 में 12 शतक बनाए थे। आॅस्ट्रेलिया में कप्तान के रुप में सबसे ज्यादा चार शतक बनाने वाले कप्तानों में अब विराट वेस्ट इंडीज के क्लायव लॉयड की बराबरी पर आ गए हैं। विराट दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार वर्षों में 5 टेस्ट शतक जड़े हैं। उनसे पहले आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 2005 और 2006 में यह कारनामा किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।